केरेडारी : प्रखण्ड के बुंडू पंचायत स्थित बटुका में माननीय विधायक रौशनलाल चौधरी ने 100 केबी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसका विधिवत् उद्घाटन आजसू प्रखंड सचिव केरेडारी सह पंसस प्रतिनिधि बुंडू मोहन कुमार ने माननीय विधायक रोशनलाल चौधरी के आदेशानुसार फीता काटकर किया ।

बता दे कि बटुका में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 15 दिन से अंधकारमय था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने माननीय विधायक रौशनलाल चौधरी को दिया। तत्काल करवाई करते हुए माननीय विधायक के द्वारा विभाग से 100 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया।इसके लिए सभी ग्रामीणों माननीय विधायक धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के कार्यकर्ता चतर्भुज शर्मा , चंदन कुमार महतो, महेंद्र महतो,मुकुल महतो, बलराम महतो, अशोक महतो, रंजीत महतो ,वासुदेव महतो, विनोद बिहारी महतो, कृष्णा महतो, प्रमोद महतो,छोटन कुमार, भीम शर्मा,संदीप महतो, धर्मनाथ महतो,मुकेश महतो,सुरेश महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।