बाघमारा थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार कोयले के अवैध कारोबार में तेजी से वृद्धि हो रही है, जहां एक और स्थानीय प्रशासन सीआईएसफ और बीसीसीएल अधिकारियों को अवैध कोयले के कारोबार में लगाम लगानी चाहिए,लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण बाघमारा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार में कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं, हालांकि अधिकारियों के द्वारा कोयला चोरी पर करवाई नहीं करना और मौन रहने के कारण अब बाघमारा में कोयला चोरी के लिए तीसरा विकल्प भी तैयार हो गया है।बाघमारा थाना

क्षेत्र के सदरियाडीह में एक नया अवैध कोयला डिपो खोला गया है, जिससे स्थानीय लोग कोयला चोरी कर उसे डिपो में लाकर बेच रहे हैं। इस अवैध कारोबार को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसके पीछे कौन है? क्या स्थानीय प्रशासन, बीसीसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारियों की मिलीभगत से यह कारोबार चल रहा है? स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि इस अवैध व्यापार का एक ‘सरदार’ है, जो पर्दे के पीछे बैठकर इस पूरे सिस्टम को संचालित कर रहा है। क्या प्रशासन इस पर कार्रवाई करेगा और अवैध कोयला व्यापार के असली सरगना का पर्दाफाश करेगा?