बड़कागांव के डाडी मेला टांड़ मैदान में सोमवार को पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंकज कुमार एवं संचालन मोहम्मद रियासत हसन ने किया। मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री योगेंद्र साव एवं विधायक अंबा प्रसाद को बुके एवं माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरे पूरे परिवार ग्रामीणों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। कंपनी ने ग्रामीणों को धोखा देकर जमीन लेने का काम की है। आज एनटीपीसी चुरचू गांव को पूरी तरह से विस्थापित कर दी है, धीरे-धीरे इस क्षेत्र को इसी प्रकार विस्थापित किया जाएगा और आप देखते रह जाएंगे। वहीं, मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि मैं ग्रामीणों के लड़ाई एनटीपीसी एवं इसके सहायक कंपनी के खिलाफ लड़ते-लड़ते षड्यंत्र के तहत मुझे जेल करवा दिया गया। और ग्रामीणों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए 8 हजार में अपने आपको कंपनी के हाथों बेचा है। कंपनी के विरोध में जब निर्मला देवी धरना देते हुए खेतों में सोती थी उस समय ग्रामीण घर में रहते थे। मेरी पूरी परिवार ग्रामीणों की लड़ाई लड़ी है। अब मैं फील्ड में सक्रिय हूं और आगे रणनीति बनाकर आप लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं। 7 साल पहले भी ग्रामीणों के हित की लड़ाई लड़ रहा था और आगे भी मैं लड़ता रहूंगा। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, 20 सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, शमशेर आलम, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंकज साव, निर्मल राम, नेमधारी राम, कुलेश्वर राम, बरकत अली, मोहम्मद अंजर, मोहम्मद मोईन, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद टिंकू, मोहम्मद जूनू, मोहम्मद वारिस, मोहम्मद मजहर, समीम अहमद, राजेश रजक, चंद्रिका सव, मोहम्मद कासिम मियां, अनवर अली,कृष्णा ओझा, मोहम्मद रफूल, अनजर अली, साबिर हुसैन, मशकुर आलम, अब्दुल जब्बार, अजीत कुमार, मोहम्मद जमाल, नसरुल् अंसारी, तफाजुल अंसारी, वाहिद हुसैन, संजय कुमार दास, अजीत कुमार साव, भीखन राम,आदि सैंकड़ो लोग थे।
Posted inJharkhand