घटना सोमवार सुबह 10:00 बजे की है जब थाना कोतवाली जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के उप निरीक्षक सजेश कुमार एवं आरक्षक अश्वनी कुमार अपने थाने के अपराध के तहत पास्को एक्ट के आरोपी राहुल सहरिया निवासी ग्राम कर्मासन थाना बल्देवगढ़ जो 3 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना बल्देवगढ़ से 2 पुलिस स्टाफ के साथ आरोपी के घर ग्राम कर्मासन पर दबिश दी गई तो आरोपी तथा उसके परिवार वालों ने कुल्हाड़ी से पुलिस पर हमला कर दिया एवं उप निरीक्षक सजेश कुमार को फरार आरोपी राहुल सहरिया ने कुल्हाड़ी से सिर पर हमला किया। उक्त कुल्हाड़ी उप निरीक्षक सजेश सहरिया के कान पर लगी और कान पर गंभीर चोट आई जिसमें उपनिरीक्षक खून से लथपथ हो गए। वही घायल अवस्था में बल्देवगढ़ पुलिस के द्वारा मेडिकल कराया गया टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में इलाज के बाद बल्देवगढ़ थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया और आरोपी पर आईपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वही उक्त आरोपी घटनास्थल से मौके से फरार हो गया। उक्त मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Posted inMadhya Pradesh