कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत सरियांंव गांव में रविवार की दोपहर बिंद समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में बिंद समाज के लोगों ने भाग लिया। वही इस मौके पर सभी लोगों ने अपने समाज से एकजुट होकर डॉक्टर जवाहर बिंद के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया। वही खमीदौरा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार बिंद ने बताया कि सभी समाज के लोग अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन बिंद समाज आज भी पिछड़ा हुआ है। इसलिए अब बिंद समाज भी धीरे-धीरे जागरूक हो रहा है और आने वाले विधानसभा 2025 में अपने भाई डॉक्टर जवाहर बिंद के हाथों को मजबूत करने का काम करेगा। यदि जनसुराज पार्टी इनको टिकट देती है तो पूरे रामगढ़ विधानसभा में 54000 बिंद मतदाता है जो एकजुट होकर इन्हें जीतने का काम करेंगे। वही युवा विपुल खरवार ने कहा कि दुर्गावती इंडस्ट्रियल

एरिया में डॉक्टर जवाहर बिंद के प्रयास से दो से ढाई हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला है। जो अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। आगे इनको मौका मिलता है तो युवाओं और बेरोजगारों के लिए और बेहतर काम करेंगे। वही डॉक्टर जवाहर बिंद ने बताया कि हमारा समाज शिक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है। अपने समाज को एकजुट करने का काम किया जा रहा है।लोग जागरूक भी हो रहे हैं। जनसुराज पार्टी यदि टिकट देती है तो हम निश्चित चुनाव जीतेंगे। मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा होगी इसके साथ-साथ रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी काम किया जाएगा। इस मौके पर जेवरी पंचायत के पूर्व मुखिया पहाड़ू बिंद, रामा बिंद, जगदीश बिंद , महेंद्र बिंद, जवाहर बिंद सहित काफी संख्या में बिंद समाज के लोग मौजूद रहे।