प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने भारत में होने वाले पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का जिक्र किया। यह समिट भारत को ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

उन्होंने भारतीय सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री की प्रशंसा करते हुए दिग्गज कलाकारों जैसे मोहम्मद रफी, राज कपूर, अक्कीनेनी नागेश्वर राव, और तपन सिन्हा को याद किया। पीएम मोदी ने केटीबी सीजन 2 की भी बात की, जो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में है और कई भाषाओं में उपलब्ध है, जो गोवा के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुआ था।