ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के सालडांगा बाउरी पाड़ा में शनिवार दोपहर को एक घर में भू धसान की घटना घटित होने के बाद स्थानीय लोगों में आतंक का माहौल बना हुआ है।जानकारी के मुताबिक सालडांगा बाउरी पड़ा निवासी सुनीता ओलिवर के घर में अचानक भू धसान के बाद गोफ बन जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।वही घटना के बाद आतंकित घर के लोगों द्वारा घर के अंदर रखा सामग्री घर से बाहर कर दिया गया तथा घर बंद कर बाहर निकल गए।घटना के विषय में सुनीता ओलिवर ने बताया कि शनिवार दोपहर को जब वह अपने बच्चे को कपड़ा पहना रही थी तभी अचानक से जमीन नीचे धस गया।उन्होंने कहा कि छोटा गोफ देखकर पहले लगा कि चूहा ने मिट्टी खोदा होगा लेकिन धीरे धीरे गोफ का दायरा बढ़ने लगा।स्थानीय सालडांगा निवासी मिथुन बाउरी ने कहा कि न्यू केंदा ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण भू धसान की घटना घटित हुई है।

उन्होंने कहा कि भू धसान के कारण बने गोफ का दायरा बढ़ते चला जा रहा है जिसके कारण आस पास रहने वाले लोगों में आतंक बना हुआ है।उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन को तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना होगा अन्यथा किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगा।सालडांगा ग्राम उन्नयन कमेटी के अधक्ष्य तमाड़ मुर्मू ने कहा कि धसान की घटना को लेकर ईसीएल प्रबंधन को सूचित कर सीघ्र व्यवस्था करने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि केंदा इलाका धसान प्रभावित इलाका है जिस कारण क्षेत्र में आए दिन भू धसान की घटना घटित होते रहती है।उन्होंने कहा कि न्यू केंदा ओसीपी में ब्लास्टिंग होने के कारण भू धसान की घटना घटित हुई है जिसके लिए ईसीएल प्रबंधन को अतिशीघ्र प्रभावित लोगों को पुनर्वासित करने की व्यवस्था करनी होगी अन्यथा वृहद आंदोलन किया जाएगा।मालूम हो कि 16 वर्ष पहले 16 दिसंबर 2008 को सालडांगा बाउरी पड़ा में भू धसान की घटना घटित हुई थी जिसमें साउथ केंदा फ्री प्राइमरी स्कूल सहित दर्जनों घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।