शनिवार को पाकुड़ नगर परिषद पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी एंव दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष पाकुड़ उज्जवल भगत ने गुरुद्वारा रोड और बागानपाड़ा के प्रत्येक मोहल्ले का निरीक्षण किया एवं वर्षों से नाली की सफाई न होने के कारण उत्पन्न समस्याओं से रूबरू हुए।

उक्त समस्या के संबंध में दुर्गा सोरेन सेना ने शिकायत की थी । निरीक्षण करने के बाद नगर परिषद प्रशासक ने सफाई करवाने व नाली निर्माण करवाने का आश्वासन दिया । मौके पर मोहल्लावासी के साथ उज्जवल भगत, पवन सिंह, मंसूर अंसारी, साहिल अंसारी मौजूद थे।