आज दिनांक 28.12.24 को पलामू जिला के पांकी थाना अंतर्गत पारसम में 10 एकड़ में लगे पोस्ट के फसल को किया गया नष्ट इस संदर्भ में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन के नेतृत्व में चलाया गया अभियान। अफीम की खेती के खिलाफ जिले भर में बड़ा पुलिस की कार्रवाई में तस्करों के मंसूबोंको बड़ा झटका लगा है इस तरह के अभियान के खिलाफ आसपास के

अफीम तस्करों में हड़ मच गया है। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन कहा कि इस तरह की खेती जो भी कर रहे हैं वह मेरे रहते पूरा नहीं होगा जब तक हम पांकीथाने में हैं जितने भी तस्कर हैं सभी को चिन्हित कर दंडित किया जाएगा