
पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी की मर्यादा के अनुपालन के लिए बाध्य है, अपनी इसी मर्यादा के पालन हेतु गत दिनों पाकुड़ पुलिस ने कोयला चोरी के आरोप में धरपकड़ को अंजाम दिया एवं कुल 12 आरोपी को गिरफ्तार किया। इधर इसकी सूचना मिलते ही आरोपी के परिवार वाले नगर थाना में आकर ना केवल गुहार लगाई बल्कि मीडिया के समक्ष अपनी आर्थिक विपन्नता का दुखड़ा भी बयान किया । उन लोगो ने बताया कि ना तो कोई काम धंधा है ना ही किसी तरह की कोई आर्थिक सहायता सरकार से प्राप्त हो रहा है, ऐसी स्थिति में केवल दो वक्त के चूल्हे जलाने हेतु उनके बच्चे कोयला बिन कर लाते हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी से उन लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।