
धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बाबूडीह में ग्रामीण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित सभा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने सांसद महतो का स्वागत करते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। सांसद महतो ने सभा को संबोधित करते हुए हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी को पहले स्थानीय रैयत और आसपास के गांवों के लोगों को रोजगार देना चाहिए। सांसद महतो ने स्पष्ट रूप से कहा, “कंपनी को 75 प्रतिशत लोकल लोगों को काम देना होगा, इसके बाद ही बीसीसीएल हिल टॉप कंपनी आउटसोर्सिंग प्रक्रिया शुरू कर सकती है।” सांसद महतो ने इस दौरान स्थानीय रोजगार को लेकर अपने वादे को दोहराया और कहा कि वह हमेशा ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाते रहेंगे।