बीते 26 दिसंबर को रात्रि 10:00 बजे से 12:30 बजे तक उपायुक्त पाकुड़ के आदेश अनुसार छोटी अलिगंज चौक पर सड़क सुरक्षा दल ने पाकुड़ उपायुक्त के आदेश पर व्यावसायिक वाहनों की सघन जांच की । इस अभियान में सभी व्यावसायिक वाहनों से संबंधित कागजातों की जांच, ओवरलोड, बॉडी अल्टरेशन, माइनिंग चालान, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जांच की गई

एवं सभी वाहन चालकों एवं वाहन के मालिकों से अपील की गई कि अपने वाहन से संबंधित सभी कागजातों को दुरुस्त रखें, वाहन में कोई भी बॉडी अल्टरेशन ना करें एवं नियम संगत चले l जांच अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन कार्यालय सड़क सुरक्षा कोषांग सड़क सुरक्षा प्रबंधक उपस्थित रहे । इस जांच अभियान में कुल नौ वाहनों की जांच की गई जिनसे जूर्माने के रूप में 2 लाख छः हजार पांच सौ रुपए की वसूली गई।