इटारसी से जबलपुर की दूरी करीब 250 किलोमीटर हैऔर इतनी दूरी का सफर क्या कोई कोच के नीचे पहिए में बैठकर तय कर सकता है। सुनने में ये जरुर आपको अचंभित करना वाला लगेगा लेकिन ये सच है। घटना इटारसी-जबलपुर की है, जहां पर एक व्यक्ति ने पूरा सफर ट्रेन के पहिए के पास बैठकर तय किया। खुलासा तब हुआ जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के आउटर पर पहुंची। इस दौरान रेल कर्मचारी जब एस-4 कोच के पास जांच कर रहे थे,तभी उनकी नजर कोच के नीचे लेटे एक व्यक्ति पर पड़ी। जान जोखिम में डालकर किया 250

किलोमीटर सफर रेल कर्मचारी ने तुरंत ही पायलट को वायरलेस पर सूचना देते हुए ट्रेन रुकवाई और ट्रॉली में छुपे व्यक्ति को बाहर निकाला गया। कोच के नीचे पहिए के पास बैठकर सही सलामत इटारसी से जबलपुर तक आए युवक को जिसने भी देखा,देखता रह गया। मौके पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर करीब 250 किलोमीटर तक का सफर तय करने वाले युवक को पकड़ा और फिर उसे वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) को सौंप दिया।