क्रिकेट के मैदान पर एक से एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिलती रहती है। बल्लेबाजी की बात यो या फिर बॉलिंग एक्शन या फील्डिंग की। हर मैच में कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के बैटर स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में आउट हुए वैसा बहुत कम देखने को मिला है। स्टीव स्मिथ (Steven Smith unlucky dismissal) ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया, उसका उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह ऐसे आउट होंगे। Steven Smith हुए दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट दरअसल,

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (11) जड़ने वाले बैटर बने। शतक जड़ने के बाद स्टीव क्रीज पर डटे हुए थे, लेकिन पारी के 115वें ओवर की पहली गेंद पर आकाशदीप की गेंद पर स्टीव स्मिथ बोल्ड हुए। जिस तरह से स्टीव स्मिथ बोल्ड हुए उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। खुद स्मिथ को अपनी आंखों पर यकीन नहीं की वह इस तरह से आउट हो जाएंगे।