मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। दरअसल 26 दिसंबर की रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।

महान अर्थशास्त्री और दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश शोक में है, जिसमें उन्हीं को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम जब बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने पर मैदान पर बांह में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी।