खबर गोंडा के जिला महिला चिकित्सालय की है जहां कुछ दिन पहले की तरह अब कुछ नहीं रहा बस यूं समझ लीजिए सिर्फ तीन या चार दवाओं की बदौलत आज चल रहा जिला महिला चिकित्सालय गोंडा। और हां कुछ बढी तो वो है चोरियां आए दिन मोटरसाइकिल, साइकिल, वार्ड में भर्ती मरीजों के मोबाइल और इसके साथ साथ दूर-दूर से आए मरीजों के आरोप। मरीजों के तीमारदारों का कहना है सरकारी अस्पताल में जो जैसे चाह रहा है वैसे पैसा ऐंठने का काम कर रहा है ऑपरेशन में पैसा, जन्म प्रमाण पत्र में पैसा, छुट्टी बनवाने के कागज में पैसा,अब गरीब मरीज जाए तो कहां जाए. किसी मंत्री या किसी अधिकारी के दौरे से पहले महिला चिकित्सालय का कोना कोना फिनायल से महकता हुआ चूने का छिड़काव किया हुआ दिखता जरूर है मगर आम दिनों में गंदगी चरम सीमा पर भी दिखाई देती है सीएमएस से बात करने पर कोई एक बह्लावेदार सटीक जवाब देकर टाल दिया जाता। मगर वह सटीक जवाब अमल में अभी तक नहीं लाया जा सका।
Posted inuttarpradesh