स्टोरी :- तीन दिन के बच्चे की मौत इलाज में लापरवाही का परिजनों ने लगाया केएमसी अस्पताल के डाक्टरों पर आरोप,
स्थान – मुरादाबाद
रिपोर्ट – अनिल कुमार सागर
एंकर – मुरादाबाद :- तीन दिन के मासूम बच्चे का इलाज ग़लत तरीके से करने का आरोप लगाते हुए परिवार वालों ने बताया कि मुरादाबाद थाना कटघर क्षेत्र की रामपुर दोराहा चौकी के करीब बने केएमसी अस्पताल के डाक्टरों ने अपने मुनाफे के लिए तीन दिन के मासूम शिशु की जान ले ली, बच्चे के तीन दिन के शिशु के पिता नदीम और बुआ शकीना ने बताया कि मेरी भाभी रानी की नोर्मल डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद तीन दिन के बच्चे की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद नदीम ने अपने बच्चे को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया था, दो दिन के अन्दर बच्चे की तबीयत में सुधार हो गया था, जब बच्चे के पिता नदीम ने डिस्चार्ज के लिए कहा तो केएमसी अस्पताल के डाक्टरों ने कहा कि बच्चे को दो दिन और अस्पताल में रहने दो , जिसके बाद तीसरे दिन बच्चे की तबीयत में सुधार लाने के लिए डाक्टर द्वारा ओवरडोज लगाने से तबीयत खराब हो गई, केएमसी के जूनियर डॉक्टर ने अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जिसके बाद अस्पताल के बाहर ही बच्चे की मौत हो गई, मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया 112 और चौकी रामपुर दोराहा को फोन कर मौके पर बुला लिया , मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर देने को कहा मगर डाक्टरों के दबंग गुर्गों ने मृत बच्चे के परिवार वालों को पोस्टमार्टम का डर दिखाकर शांत करा दिया, जब केएमसी अस्पताल के डाक्टर से बात की गई तो वह संतोष जनक जबाव नहीं दे सके कि बच्चे की मृत्यु कैसे हुई है, डाक्टर अपने केबिन से उठकर बाहर चले गए,