संवाददाता – राजेश कौशिक
मुंगावली
नगर में मंगल आगमन
परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर मुनि महाराज की आज्ञा अनुवर्ती शिष्या 105 श्री अंतर मति माताजी (सात माता जी) ससंघ का पावन वर्षायोग 2022 हेतु मुंगावली नगर में दिनांक 11 जुलाई 2022 को प्रातः काल की बेला में नगर आगमन हुआ जैन समाज एवं जैनेतर समाज में माताजी के नगर में आने से खुशी का माहौल है यह जानकारी समाज की महामंत्री अनिल सराफ आप द्वारा प्रदाय की गई
आज सुबह में जैसे ही अंतर मति मात जी के संघ आगमन हुआ तो मानो पूरे जैन समाज मुंगावली में खुशी की लहर दौड़ गई, और आगवानी के लिए बच्चे बुजुर्ग ब महिलाए बहुत बड़ी संख्या में दिखाई दिए
सिर्फ जैन समुदाय ही नहीं बल्कि सनातन समाज से आने वाले लोगो ने भी बड़ी संख्या में माता जी मंगल आगमन में शामिल होकर संदेश दिया की साधु संत की कोई जात नही होती और बह हमेशा समाज की भलाई के कार्यों में खुदका जीवन व्यतीत करते रहे है
वर्षा काल में जैन संत चातुर्मास की प्रक्रिया के तहत एक स्थान से दूसरे स्थान पर गमन नही करते उसका कारण है बारिश में जमीन से छोटे छोटे जीव जमीन की सतह पर आ जाते है और जीव हत्या कभी भी न हो ये संदेश जैन समुदाय से सदैव दिया जाता रहा है
जैन समाज के द्वारा पूज्य माता जी को जयकारों की घोष के साथ सुधासागर सागर भवन तक लाया गया , तत्पश्चात माता श्री के मुख से प्रवचन हुए
माता जी के मंगलाचरण की प्रस्तुति सिम्मी मोदी के द्वारा प्रस्तुत की गई
बड़े बाबा और छोटे बाबा के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्वलन डॉक्टर प्रमोद जैन अध्यक्ष जैन समाज मुंगावली चंद्रेश मोदी महामंत्री अनिल सराफ लालू जैन के द्वारा किया गया ,मंच का संचालन मनोज जैन गुड़ा द्वारा किया गया,,,। संवाददाता- राजेश कौशिक मोबाइल नं 9131349125