सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली ,हजारीबाग में वीर बलिदानी दिवस पूरे ओज एवं उत्साह के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह एवं उनके बेटे वीर बलिदानी जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम में वीर बलिदानी गुरु गोविंद सिंह ,जोरावर सिंह और फतेह सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन आचार्य अनिल कुमार, आचार्य तारकेश्वर राय एवं नरेंद्र कुमार सिन्हा ने कियाl मौके पर आचार्य तारकेश्वर राय ने कहा गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की वीरता की गाथा बताते हुए उन्हें सच्चे राष्ट्रभक्त एवं वीर योद्धा बताया lउन्होंने मुगलों को अपनी वीरता का लोहा मनवायाl धर्म एवं देश की रक्षा के

लिए दोनों ने अपने आप को बलिदान कर दियाl आप सभी भैया- बहन उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेंl कार्यक्रम में आचार्य नरेंद्र कुमार सिंहा ने कहा- गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्र देश की रक्षा के लिए एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने आप को देश के लिए बलिदान कर दियाl. गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह भारतीय संस्कृति के रक्षक के साथ-साथ एक सच्चे देशभक्त थेl आप सभी भैया- बहन उनके पद चिन्हों पर चलकर देश भक्ति का संकल्प लेंl वही प्रभारी अनिल कुमार ने बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए बाल दिवस के महत्व को बतायाl उन्होंने कहा राष्ट्र के लिए सर्वोच्य बलिदान देने वाले जोरावर सिंह और फतेह सिंह को देश हमेशा याद रखेगाl मौके पर आचार्य राजीव रंजन राहुल पासवान, रामेश्वर गोस्वामी, कार्यालय प्रमुख कुमार प्रवीण आचार्य बंधु- भगिनी एवं भैया -बहन उपस्थित थे l