कैमूर से खबर है कि जिला परिषद सदस्य ने सभी नेताओं पर तंज कसा है जहां उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जनता से दूरी बनाना और जनता को भूल जाने वाला नेता, कभी नेता नहीं होता, क्योंकि चुनाव में जीत जाने के बाद कई नेता जनता का हाल तक जानना नहीं चाहते हैं, वह नेता, नेता नहीं कहलाते हैं, क्योंकि जिस प्रकार मैं जिप सदस्य बनने के बाद अपने क्षेत्र में काम कराया वैसा काम करते किसी नेता को नहीं देखा, यही वह वजह है कि जनता विकास सिंह का नाम लेता रहता है. विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि नेता के सबसे बड़ी चीज है एक्टिविटी क्योंकि आप किसी भी प्रकार के चुनाव जीत जाएं जैसे मुखिया का जिला परिषद का या फिर एमएलए विधायक का उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जब तक जनता के बीच में आपके क्षेत्र में एक्टिविटी नहीं है तो आप अच्छे नेता नहीं हैं. क्योंकि जनता आपको अपना बहुमूल्य वोट देकर चुनाव जिताती है ताकि उनके क्षेत्र का विकास

हो और लोग उनके राज्य में खुशी खुशहाल रहे, क्योंकि जनता को क्या चाहिए जनता चुनाव जीतने के बाद अपने नेता से हर वह चीज की उम्मीद करता है जो उसे अपने क्षेत्र में चाहिए जनता चाहती है कि उनके नेता उनके दुख सुख में हमेशा साथ दें लेकिन आजकल के जो लोग चुनाव जीते हैं वह जनता को भूल जाते हैं और उनके क्षेत्र का विकास नहीं कराते, मेरे नजर में वह नेता कभी अच्छा नेता नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार मैंने जिप सदस्य बनने के बाद अपने क्षेत्र में जनता के लिए और उनके गांव के लिए विकास का कार्य कराया है उस प्रकार कोई नेता नहीं किया है,मेरे क्षेत्र के सभी गांव पंचायत आज विकास की ओर बढ़ रहा है अब एक ही या दो गांव ऐसे होंगे जो छूट गए होंगे जहां पर विकास नहीं हुआ है,उसके विकास के लिए मैं हमेशा से प्रयास करता रहता हूं,और अपने जीप सदस्य फंड से लगातार जो काम किया है यही वह कारण है कि जनता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का नाम लेते रहती है, जनता का आशीर्वाद रहा तो आगे भी बेहतर कार्य करता रहूंगा।