लखीसराय जिले के चानन रेवटा में रविवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय रेउटा में आगामी 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय काली पूजा समारोह को लेकर भलुई हाल्ट स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में काली पूजा समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामदेव चौरसिया की अध्यक्षता में पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा समिति के पुनर्गठन पर विचार किया गया।जिसमें श्यामदेव चौरसिया को फिर से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया,उपाध्यक्ष सुबोध मंडल सचिव पद के लिए प्रमोद मंडल, उपसचिव गणेश रजक,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मंडल एवं उपकोषाध्यक्ष के लिए संतोष चौरसिया का मनोनीत किया गया। इसके अलावा बैठक में तीन दिवसीय काली पूजा समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मेले के दौरान स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जाय।बैठक में दुकानदार, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा हुई।इसके अलावा मंदिर निर्माण को लेकर बिचार विमर्श किया गया।इस मौके पर ब्रह्मदेव यादव,विपिन यादव,साधु मंडल, मथुरा यादव,संतोष मंडल,नवलकिशोर महतों,शंकर यादव,विष्णुदेव यादव,धर्मेंद्र कुमार,समाजसेवी बिट्टू पटेल ,बिक्रम कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Posted inBihar