सलग – एनएमसीएच के अधीक्षक का निलंबन नहीं होगा वापस जो काम नहीं करेंगे उन पर होगी कार्रवाई सबके लिए है यह मैसेज। – मंत्री जमा खान वीयो – कैमूर जिले के चांद प्रखंड मुख्यालय पर अभिनंदन समारोह में पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि हमारी सरकार काम करने वाली है। एनएमसीएच के जिस डॉक्टर का निलंबन कार्य में लापरवाही को लेकर उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया है उनका निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा। जो काम नहीं करेंगे डॉक्टर हो या जो भी पदाधिकारी हो उनके ऊपर होगी कार्रवाई यह सभी के लिए मैसेज है। मंत्री जमा खान ने एनएमसीएच के डॉक्टर के निलंबन पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कोई मोर्चा नहीं खोलेगा । जो सही नहीं काम करेगा उनके पर कार्रवाई होगी। हम सब लोग ने बैठ कर बात किया है कि हम लोग विकास का काम करेंगे और हमें विकास चाहिए । विकाश के लिए किसी के ऊपर करवाई करना होगा तो किया जाएगा, विकास दिखना चाहिए। गड़बड़ होगा तो करवाई होगी। निलंबन वापसी पर कहा कि आप गलत करेंगे तो करवाई होगी ही। आप काम करिए अगर आप काम नहीं करेंगे तो एकजुटता आपको काम नहीं आने वाली। डॉक्टर ही नहीं मैं आपके माध्यम से कहना चाहते हैं कि सरकार में कोई भी किसी भी पद पर होगा गड़बड़ी करेगा तो करवाई सरकार करेगी ।
Posted inBihar