सोनो प्रखंड के पिछड़े इलाकों में रह रहे बच्चों की प्रतिभा को निखार उन्हें बड़े अवसर उपलब्ध कराने हेतु शैक्षिक विकास प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ढ़ोढ़री पंचायत स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय सरधोडीह के प्रांगण में रविवार को प्रबोध जनसेवा संस्थान द्वारा, वर्ग अष्टम और नवम के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें पंचायत के सभी मध्य और प्लस टू विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। रक्तदान शिविर के रूप में जिले में अपनी पहचान बना चुकी संस्था द्वारा, सामाजिक कार्यों के तहत प्रतियोगिता का आयोजन कहीं ना कहीं अभाव वंचित बच्चे की प्रतिभा को निखारते हुए, उस मुकाम तक पहुंचाना है जिसकी चमक से पूरा समाज प्रकाशित हो । आयोजित प्रतियोगिता डॉ अवधेश कुमार निराला के दिशा निर्देश में हुई जिसमें सहयोगी की भूमिका लोजपा रामविलास प्रदेश महासचिव व पूर्व चकाई विधानसभा प्रत्याशी संजय कुमार मंडल ने निभाई। क्विज प्रतियोगिता में नवम वर्ग से जहां पांच छात्रों ने विजेताओं में नाम दर्ज कराया, वही वर्ग अष्टम से कुल 10 प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय कुमार मंडल, डॉक्टर सुशील वर्मा, पैरामटियाना मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, बेलंबा मुखिया प्रतिनिधि गयास अंसारी,सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह, संस्था सचिव सुमन सौरव, जिला सचिव विनोद कुमार, सचिव संजीत कुमार, अशोक यादव, हरेराम सिंह, सिकंदर कुमार , बेल्म्बा मुखिया गियाश अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल,डीलो कुमार, महेश कुमार, सुभाष चंद्र यादव, विकाश कुमार, दीपक कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बच्चों और ग्रामीणों ने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Posted inBihar