सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग ,हजारीबाग में आज पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के शुभ अवसर पर “साइबर जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अमित कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक ,हजारीबाग ,श्रीमान दीपक कुमार ,सब इंस्पेक्टर साइबर थाना, श्रीमान राजन कुमार,सब इंस्पेक्टर साइबर थाना, विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सचिव श्रीमान ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सह सचिव श्रीमान सौरभ अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्रीमान संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन, भारत माता पूजन , पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्रीमान मनोज कुमार पांडे ने कराया ।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय माननीय अपर पुलिस अधीक्षक ,अमित कुमार ने भैया /बहनों को साइबर क्राइम जागरूकता से संबंधित विभिन्न जानकारियां को विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में इंटरनेट का प्रयोग करना आम बात है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का प्रयोग सीमित एवं समुचित रूप से करने की आवश्यकता है। आधुनिक दौर में साइबर ठगी से संबंधित विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने भैया / बहनों एवं आचार्य बंधु/ भगिनी को इस दिशा में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए इसका समुचित एवं सीमित प्रयोग करने की सलाह दी। मौके पर श्रीमान दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर एवं श्रीमान राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर ने भी भैया- बहनों को साइबर क्राइम जागरूकता संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा भैया – बहनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर भैया – बहनों ने पंडित मदन मोहन मालवीय एवं वाजपेई जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सचिव श्रीमान ज्ञानचंद प्रसाद मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।