हजारीबाग होली क्रॉस चर्च में मनाया गया 25 दिसंबर हैप्पी क्रिसमस डे वहीं इसकी मुख्य संरक्षक बिशप आनंद जोजो के द्वारा जो आदेश प्राप्त होता है उसकी जानकारी संत रोबोट बालक मध्य विद्यालय के फादर प्राचार्य रेमंड सोरेन ने कहा कि इस दिन हम लोग बड़े ही धूमधाम से फादर एंथोनी के द्वारा रात में पूजा प्रार्थना किया और हमारे सभी समाज के लोग इस प्रार्थना में शामिल 25 दिसंबर प्रभु ईसा मसी के जन्म पर हम सब कैंडल जलाकर खुशियां मनाते हैं और उनके यादों में चरणी के माध्यम से हमेशा उन्हें याद करते और इस दौरान सभी को केक.भेंट करते हैं और एक दूसरे का हाथ चूमते हैं

एवं आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इस दिन पूरा चर्च को सजाते हैं और बाहर में तरह-तरह की इंस्टॉल के माध्यम से जैसे केक का और खाने पीने का इंस्टॉल लगाकर इसका भरपूर आनंद लेते मौके पर फादर रेमंड सोरेन फादर एंथोनी फादर भीमसेन हसदा फादर प्रदीप एक्का फादर विजय एक्का कई श्रद्धालु लोग शामिल हुए