पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के मासिंगपुर में पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बिना माइनिंग ओवरलोड पत्थर से लदी चार गाड़ियों को पकड़ा है। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने गुप्त सूचना पर अपनी टीम के साथ रात करीब 11 बजे यह कार्रवाई की। गाड़ी संख्या (1) WB 65D4375 (2) WB57F0468 (3)WB65E 4131(4) WB934013 इन गाड़ियों में अवैध पत्थर ले जा रहा था, जो बिना माइनिंग ओभरलोड के थे बिना अनुमति के अवैध पत्थर बंगाल ले जा रहे थे।

जैसे ही गुप्त सुचना मिला हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार ने धर-दबोचा आऐ जानते पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि पत्थर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। “यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई थी। हम अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे यह कार्रवाई प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ लगातार सख्ती को दिखाती है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कार्रवाईयों से राज्य में अवैध खनन पर काबू पाया जाएगा।