हजारीबाग में पुतला दहन किया गया अमित शाह का बहुजन समाज पार्टी के दोबारा एकदिवसीय धरना दिया गया वहीं पैदल मार्च करते हुए पुतला दहन किया वहीं प्रदेश सचिव संतोष रविदास ने कहा कि क हमारे भारत के संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर पर जो उन्होंने आरोप लगाया वह गलत है एवं हमारे भारत सरकार.गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा में बाबासाहब अंबेडकर पर टिप्पणी को बीएसपी विधायक प्रत्याषी अभिषेक ने आपत्तिजनक बता रही है. इस मामले में पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर भी आ गए. बीएसपी

कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए इसे डॉ. अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का अपमान भी बताया. बीएसपी अभिषेक ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान उनके निर्मित संविधान का अपमान है यह देश नहीं सहेगा. जिला अध्यक्ष ने बताया कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला प्रभारी चतुर्भुज नंदा शेखर सिंह संतोष रविदास प्रदेश सचिव बसंत रविदास उर्फ उत्तम कुमार अभिषेक कुमार शीला देवी इंद्रदेव पासवान अंजली कुमारी भारती देवी आरती देवी धनंजय पांडे सुनीता देवी सूरज कुमार गोविंद रविदास सरजू रविदास हीरो रविदास किशोर रविदास उमेश रविदास एवं कई लोग शामिल थे