दिल्ली पब्लिक स्कूल ,धनबाद में 24 दिसंबर, 2024-25 मंगलवार को कनिष्ठ वर्ग (कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 5 )के विद्यार्थियों हेतु वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया । उद्घाटन समारोह में माननीय श्रीमान कपिल चौधरी (S.P. RURAL ) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या डॉ० सरिता सिन्हा ने की। समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सरिता सिन्हा ,उप प्राचार्या श्रीमती कल्याणी प्रसाद एवं मुख्य अध्यापिका गीता साहा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।मुख्य

अतिथि ने ध्वजारोहण तथा मशाल जलाकर खेल समारोह के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की और अनुशासित प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट एवं ड्रिल प्रस्तुत किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।