कैमूर संसद में भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति भाजपा नेता अमित शाह द्वारा अपमान जनक अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई कैमूर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय राष्ट्रीय धरना प्रदर्शन किया गया। एंकर—: धरना को मुख्य अतिथि केंद्रीय बिहार प्रभारी सह अधिवक्ता सुरेश राव विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव सह कैमूर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ों एससी एसटी आदि बहुजनों के मसीहा प्रेरणा स्रोत व उद्धारक परमपूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता

व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंचाई गई है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किया इनका इस प्रकार का अपमान एवं अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है। धरना प्रदर्शन को विशिष्ट अतिथि डॉ रंजन पटेल, प्रदेश महासचिव श्रीमती मानकी देवी, प्रदेश महासचिव मोहम्मद साजिद हुसैन, प्रदेश महासचिव सतीश सिंह उर्फ पिंटू यादव, कैमूर के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विशंभर नाथ सिंह उर्फ वकील यादव, बसपा नेता राजा खान,