अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दिन निकलते ही सड़क हादसे के मामले में सीएम योगी के संज्ञान लेने के बाद अमरोहा प्रशासन एक्शन में आई है। बता दे की डीएम बीके त्रिपाठी वे एसपी अमरोहा मौके पर मुआयना करने के लिए जिला अस्पताल घायलों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। बताते चले की अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर आज सुबह 12:00 बजे आ रही रोडवेज बस दिल्ली दिशा के लिए आ रही थी। और रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। वही रोडवेज बस के चालक को नींद आने की वजह से इस हादसे का होना बताया जा रहा है। जिसके बाद इस मामले में एक महिला की मौत हो गई। जबकि 10 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। इसमें पांच की हालत सही होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। जिनमें तीन घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। जबकि 2 लोगों को गंभीर अवस्था में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मामले में बेहतर इलाज के लिए डीएम बीके त्रिपाठी ने जिले के डॉक्टर को दिए सख्त निर्देश।और एसपी ने इस पूरी घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए रखी है।
Posted inuttarpradesh