पीने को पानी नहीं बीमारों को दवा नही, खाने को खाना नही, यह कोई कहानी नहीं बल्कि यह हाल है जनपद सिद्धार्थ नगर के तहसील डुमरियागंज के ग्राम भरवठिया मुस्तहकम का। बता दें कि सिद्धार्थ नगर जनपद भीषण बाढ़ की चपेट में हैं हजारों बीघे फसल नष्ट हो चुकी है।लोग जान बचाने के लिए घरों से पलायन करने को मजबूर हैं दवा के अभाव में लोग दम तोड़ रहे है और प्रशासन कागज में राहत पहुंचा रहा है ।आज तक इस गांव में एक नाव की व्यवस्था प्रशासन नही करवा पा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है की लेखपाल ने नाव के लिए मांगे 2000rs रुपए पैसा न देने पर वह आज तक नाव से वंचित है इस गांव के चारों तरफ पानी भरा है और आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री के सभा स्थल से मात्र 4km दूर यह गांव है फिर भी प्रशासन की निगाह नही पड़ रही है जनता प्रतिनिधि आते है फोटो खिंचवाते है फिर भूल जाते हैं प्रशासन की उपेक्षा के कारण लोग पलायन को विवश है। सवाल यह है क्या योगी आदित्यनाथ को यहां का प्रशासन गुमराह कर रहा है। आखिर प्रशासन की कुंभकर्णी नींद कब खुलेगी और आखिर लोगों तक सहायता कब पहुंचेगी
Posted inuttarpradesh