आज सोमवार को कैमूर जिला के भभुआ कृषि विभाग के परिसर में किसान उद्योग मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डीडीसी ज्ञान प्रकाश के द्वारा रिबन काटकर किया गया जहां कृषि से जुड़ी सभी सामग्रियों को किसानों द्वारा लगाया गया था. इस दौरान जिला के कोने कोने से लगभग 200 किसान पहुंचे और किसान उद्योग मेला में भाग लिए, जहां किसानों को कृषि के बारे में जागरूक किया गया और कम लगत से बेहतर मुनाफा कमाने का सलाह दिया गया, वहीं इसपर जानकारी देते हुए कैमूर डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिला में जितने भी कृषि से संबंधित योजनाएं हैं और जिला में बेहतर होने वाले कृषि को और बढ़ावा देने के लिए यहां कृषि मेला लगाया गया है.इसके साथ ही इस बार नए नए

उद्योग के लिए कई सामग्री लगाया गया है, जिसमें की ड्रैगन फ्रूट जो कि बिहार के राजधानी में मिलता है उसको भी यहां लाया गया है और किसानों को इसको लगाकर बेहतर उपजाऊ के लिए दिया गया है. इसके साथ ही किसानों को कृषि के हर क्षेत्र में कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाना को लेकर जागरूक किया गया है ताकि हमारे जिला के किसान भी कृषि के क्षेत्र में बेहतर उपजावक बन सके ताकि हमारा जिला से भी किसानी आगे बढ़ सके जिसको लेकर किसानों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान किया जाएगा, आज के किसान उद्योग मेला में जिला के कोने कोने से लगभग 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया है जिनको कृषि के बारे जागरूक किया गया है, इस मौके पर कृषि पदाधिकारी रेवती रमण सहित कई अधिकारी और किसान मौजूद रहे।