संत जेवियर स्कूल में 70वें वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन | 

संत जेवियर स्कूल में 70वें वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन | 

20 दिसंबर 2024 को संत जेवियर स्कूल के प्रांगण में 70 वां वार्षिक खेल दिवस का बृहत् आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन की तैयारी करीब एक महीने से चल रही थी। जिसमें विद्यालय का हर विभाग शामिल था जिनका समय एवम स्थान निश्चित था lविद्यालय के प्राचार्य फादर रौसनर खलखो एस० जे ०के संरक्षण में आयोजन की पूरी तैयारी की गई। विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई थी जिसे सभी ने पूरी ईमानदारी से पूर्ण किया। इस खेल समारोह के मुख्य अतिथि संत जेवियर विद्यालय के पूर्व छात्र श्रीमान उत्तपल भट्टाचार्य थे जिन्होंने1974में दसवीं की परीक्षा पास की थी तत्पश्चात अपने अध्ययन को जारी रखते हुए इन्होंने हांगकांग यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पी० एच० डी० की उपाधि ली l नियत समय पर विद्यालय पधार कर अपनी सहभागिता निभाई। विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल श्री राजीव रंजन मल्लिक थे जो संत जेवियर विद्यालय1999बैच के ही पूर्व छात्र रहे हैं। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के प्राचार्य फ़ादर रौसनर खलखो एस० जे० ने किया। अन्य अतिथियों को भी ससम्मान बैठाया गया। अभिभावकों तथा बच्चों के बैठने का भी उत्तम प्रबंध किया गया था। वार्षिक खेल दिवस का यह आयोजन विद्यालय के खेल के मैदान में संपन्न हुआ। विद्यालय के इस बृहत् आयोजन में 138 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, चक्का फेंक, तिकड़ी कूद और प्राथमिक स्कूल के बच्चों की कुछ मजेदार प्रतियोगिताएं शामिल है।

वार्षिक खेल दिवस के पहले चार मिनी स्पोर्ट्स भी आयोजित किए गए थे जिसमें 105 खेलों को संपन्न करके पुरस्कार वितरण किया गया था । फाइनल डे के दिन 33 प्रतियोगिताएं संपन्न की गई जिनमें पूर्व छात्रों के लिए भी चार दौड़ प्रतियोगिताएं रखी गई थी। मंच संचालक के रूप में डॉ देवव्रत मित्रा तथा सभी खेलों के संचालक श्री रजत नाग ने अपनी अहम् भूमिका अदा की। खेल दिवस का आरंभ बच्चों के द्वारा गाए गए स्वागत गान के साथ हुआ तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य फादर रौसनर खलखो एस० जे० ने स्वागत भाषण के द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथिगण , अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों को संबोधित किया। प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के 1974एवम 1999छात्रों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उसके उपरांत माननीय राजीव रंजन मल्लिक ने ऊर्जा से ओत – प्रोत वक्तव्य के द्वारा खेलकूद के महत्व को बताया “रुडियार्ड किप्लिंग” की “इफ” कविता की पंक्तियों को सुनाया। अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नवनियुक्त स्कूल कप्तान, उप कप्तान तथा सभी प्रिफेक्ट को विद्यालय के प्राचार्य फादर रोसनर खलखो एस० जे०, उपप्राचार्य डॉ फ़ादर रंजीत मरांडी एस० जे० तथा डॉ देवव्रत मित्रा के द्वारा बैच और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *