करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान अपना 8वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर परिवार ने एक खास बर्थडे पार्टी रखी जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। इस बीच बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि परिवार के सभी लोगों ने खूब मस्ती की। सामने आए वीडियो में मस्ती की झलक के साथ ही खास गिफ्ट भी देखने को मिल रहे हैं। 21 दिसंबर को करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तैमूर अली खान के जन्मदिन के जश्न के लिए बने खास गिफ्ट की भी झलकियां दिखाईं।

करीना ने तैयार कराया था स्पेशल गिफ्ट करीना ने जश्न में शामिल होने आए मेहमानों के लिए फुटबॉल थीम वाले खास रिटर्न गिफ्ट की तस्वीर पोस्ट कीं। प्लास्टिक बैग में जेह के नाम, नंबर 10, फुटबॉल की तस्वीर और उसके बगल में एक जूते के साथ कस्टमाइज्ड जर्सी की तस्वीर थी। समुद्री हरे रंग के रिबन से बंधे बैग में एक कार्ड लगा हुआ था जिस पर एक खास संदेश लिखा था, ‘आने के लिए शुक्रिया, लव-टिम।’ गौरतलब है कि कुछ मिनट पहले ही करण जौहर के बच्चे रूही और यश भी करीना कपूर और सैफ अली खान के घर से जन्मदिन के जश्न के बाद निकलते हुए देखे गए थे। नन्हे मुन्ने भी अपने नाम के साथ इसी तरह के कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स लेकर जाते हुए देखे गए।