दुर्गावती नदी पर पुल निर्माण से पहले ही पाया का निचला हिस्सा पानी में बहा,घटिया सामग्री का उपयोग लापरवाही का आरोप स्थानीय लोगों ने कहा बिहार में पुल गिरने का अगला वीडियो कैमूर से होगा,कहा बच्चों के जान से खिलवाड़ एंकर—: नदी के एक छोर पर गांव तो दूसरे छोर पर स्कूल,पहले नाव से जाते थे बच्चे,कई बार हुआ हादशा तो पुल निर्माण का कार्य हुआ शुरू ग्रामीणों ने कहा इस पूल से बेहतर नाव कम से कम लोगों की जान जाती थी पुल टूटेगा तो कई लोगों की जा सकती है जान विओ – कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के मचखिया के समीप दुर्गावती नदी पर बन रहे पुल में बरती जा रही घोर अनियमितता और पुल निर्माण से पहले ही नदी में बने पुल के पाया का निचला हिस्सा पहले ही पानी के तेज

बहाव में बह चुका है ऐसे में पुल निर्माण के बाद पानी के तेज बहाव में पुल का भी गिरना तय माना जा रहा है लोगों ने कहा कि निर्माण कार्य में काफी लापरवाही और अनियमितता बरती जा रही है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा किया है। मचाखियां सहित दर्जनों गांव को दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय और बरसात के दिनों में नाव बंद होने से छात्र-छात्राएं जो 4 महीने शिक्षा से वंचित रह जाते थे उन्हें बेहतर शिक्षा देने को लेकर दुर्गावती नदी पर पुल बनाने का कार्य 2019 में शुरू हुआ लेकिन 2024 में भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। मचाखियां के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गावती नदी के एक छोर पर गांव और दूसरी तरफ विद्यालय है नदी पर पुल निर्माण से पहले ही नीचे का हिस्सा पानी में बह चुका है पाया सिर्फ सरिया पर टीका हुआ है कब गिर जाय कुछ नहीं कहा जा सकता।