बीमार पिता को देखने मैके आ रही महिला का 45 हजार से भरा पर्स ऑटो में छूटा,आवेदन पर पुलिस ने की कार्रवाई, सीसीटीवी से पुलिस ने ऑटो बरामद कर लौटाए महिला के पैसे एंकर—: कैमूर से खबर है कि बीमार पिता को देखने आ रही महिला का 45 हजार रुपए से भरा पर्स ऑटो में छूटा, महिला ने भभुआ थाना में दिया आवेदन पुलिस ने सीसीटीवी की नजर से ऑटो चालक को लिया हिरासत में पुछ जांच जारी, उसके पास से 29900 रुपए हुए बरामद, पुलिस ने पैसा और कुछ सामान महिला के भाई को लौटाया, बता दें कि मोहनिया से भभुआ आ रही है एक महिला का ऑटो में पर्स में रखा 45000 रूपया ऑटो में छूट गया था, जिसके बाद पीड़िता के भाई ने भभुआ थाना में आवेदन दिया, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरा के फूटेज के माध्यम से ऑटो रिक्शा का पता लगाकर, ऑटो चालक को थाना बुलाया और पीड़ित महिला का पैसा वापस कराया बताया जाता है कि जिला के मोहनिया बड़ी बाजार के रहने वाली हुस्नआरा बानो 15 दिसंबर को मोहनिया से ऑटो पकडकर भभुआ आई थी उसका बैग जिसमें 45000 रुपए थे जो ऑटो में छूट गया,

वहीं पीड़ित महिला के भाई शाहनवाज ने भभुआ थाने में आवेदन दिया,उसने आवेदन में लिखा कि उसकी बहन हुस्न आरा बानो मोहनिया बड़ी बाजार की रहने वाली है जो 15 दिसंबर को अपने बीमार पिता को देखने के लिए भभुआ मैके वार्ड नंबर 25 में मोहनिया से ऑटो से भभुआ आई जिसका झोला ऑटो में पीछे रखा हुआ था छूट गया, जिसमें पर्स है और उसमें 45 हजार रुपए मिठाई और सामान है जो ऑटो में छूट गया है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज से पता लगाकर ऑटो चालक की पहचान की गई.ऑटो चालक चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपा पट्टी गांव निवासी रघुवीर बिन्द बताया गया उसे भभुआ थाना बुलाया गया और उसके पास से झोला व 29900 रुपए बरामद कर पीड़िता को वापस कराया गया, इस मामले पर भभुआ सीडीपीओ शिव कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला का कहना है कि उसके बैग में 45000 थे, वहीं ऑटो चालक के पास से 29900 रुपए बरामद किया गया है फिलहाल ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहै है।