WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली की ताकत से तो पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन जब बात उनके सॉफ्ट कॉर्नर की तो वह बेहद कम लोगों को दिखता है. हालांकि इंस्टाग्राम पर वह अपनी फैमिली के साथ शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में खूब प्यार लुटाते हुए दिखते हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपनी बेटी अवलीन राणा के साथ शेयर किया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपनी बेटी पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. जबकि उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरी बेटी अवलीन बहुत दुखी है क्योंकि मैं भारत वापस जा रहा हूं. प्लीज बुरे कमेंट ना करें. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो की बात करें तो ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट में खली अपनी कार में बैठते दिख रहे हैं. वहीं उनकी बेटी काफी दुखी नजर आ रही हैं. लेकिन खली उन्हें मनाते हैं और उन्हें किस करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को 3 लाख 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है.