
दक्षिण खंड के मधुजोर कोलियरी 5 6 नंबर इलाके में ECL के द्वारा लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया है एकल प्रशासन के इस नोटिस से अब लोगों में भई का माहौल बना हुआ है गुरुवार की सुबह इलाके के लोगों ने एरिया ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन सोपा इस दौरान हमने जब कुछ लोगों से बात की तो उनका कहना है कि हमें पहले पुनर्वासन दिया जाए तब हम अपने घरों को खाली करेंगे क्योंकि इलाके में 500 से 600 लोग निवास करते हैं और ऐसे में अगर हमें घरों से निकाल दिया जाएगा तो फिर हम लोग रहेंगे कहां.