
लोकेशन-रामगढ़,झारखण्ड ब्यूरो रिपोर्ट-शिव शंकर तिवारी गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक ममता देवी ने किया करोड़ों के लागत से बनने वाले आवासीय भवन का शिलान्यासः विधायक ने कहा पूरी गति के साथ निरंतर होंगे विकाश के सभी काम गोला प्रखंड मुख्यालय परिसर में ग्रामीण विकाश विशेष प्रमंडल द्वारा लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासीय भवन का विधायक ममता देवी नें विधिवत मंत्रोचार के बीच शिलान्यासःकिया। इस दौरान विधायक ममता देवी ने कहा कि मेरा प्रयाश पूर्व से ही चल रहा था की यहाँ अधिकारियों,कर्मियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण हो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन समर्पित सरकार ने गोला प्रखंड मुख्यालय और रामगढ़ में इस योजना की सौगात दिया।हमारी सरकार राज्य के विकास एवं योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन को लेकर कृतसंकल्पित है,आगे भी पूरी गति के साथ विकाश कार्यों को निरंतर किया जाएगा।विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।मौके पर अमित कुमार महतो ,गौरीशंकर महतो सहित अन्य कांग्रेसी नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।