
अपने आप में मिसाल है केंद्रीय विद्यालय। जी हां पी एम केंद्रीय विद्यालय जो कि धनबाद के विनोद नगर में स्थित है बेमिसाल है चाहे क्रीड़ा क्षेत्र हो या सांस्कृतिक या फिर पढ़ाई लिखाई का ही क्षेत्र क्यों न हो। मौका था स्थापना दिवाल का 18 दिसंबर दिन बुधवार को अपराह्न 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने ऐसा शम्मा बांधा कि दर्शक और अभिभावक मंत्रमुग्ध रह गए मुख्य अतिथि अजित कुमार sr D P O , railway ने भी भूरी भूरी प्रशंशा की प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के पीएम केंद्रीय विद्यालय में।