कैमूर के 133 पंचायतों में 170 खेल मैदान के लिए चिन्हित किया गया जमीन, जल्द मिलेगा सौगात, कल मुख्यमंत्री इसका करेंगे उद्घाटन, तो होगा शिलान्यास,डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने दी जानकारी. एंकर—: कैमूर से खबर है कि जिला के 146 पंचायतों में से 133 पंचायतों में 170 खेल मैदान बनाया जाएगा, जहां खेल मैदान बनाने के लिए चिन्हित किया गया जमीन, जल्द मिलेगा कैमूर को सौगात, कल पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, फिर होगा शिलान्यास 2025 मार्च तक कार्य होगा पूरा,कैमूर डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने दी मीडिया को इसकी जानकारी. डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराने के लिए निर्देश जारी किया गया था, जिस आलोक में कैमूर जिला के 146 पंचायतों में से 133 पंचायतों में खेल मैदान बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है, सभी खेल मैदान में जाली संरचना कराया जिसमें बिल्मिंटर,

बास्केट बॉल बॉलीबॉल जैसे खेल के लिए बनाया जाएगा. जिसका उद्घाटन कल पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा जिसको लेकर जिला के विधायक जनप्रतिनिधि और मुखिया सहित सभी लोगों की इसकी सूचना दे दिया गया है और खेल मैदान के जमीन की जांच करने एवं वहां रहने के लिए भी उनसे अपील किया गया है ताकि जब खेल मैदान का शिलान्यास होगा तो उसे एक उत्सव के रूप में मनाया जा सके. बाकी जो 13 पंचायत बच गए हैं वहां भी खेल मैदान बनाने के लिए ऊपर निर्देश दिया जाएगा ताकि वहां भी खेल मैदान बनाया जा सके, यह कार्य 2025 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे कैमूर में बच्चों के खेलने के लिए जगह मिल सके, इसके साथ ही सभी खेल मैदान में बुजुर्गों के टहलने के लिए भी जगह बनाया जाएगा जो कैमूर जिला के लिए एक सौगात होगा।