झारखंड के डीजीपी के आदेश अनुसार निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज में धनबाद पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का किया गया आयोजन, । इस कार्यक्रम में पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छी रिलेशनशिप के बारे में बताया गया। निरसा के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने कई तरह के जानकारी लोगों के बीच शेयर की जैसे ESR नंबर 100 के जगह 112पर डायल कर 15 मिनट में किसी भी घटना का समस्या या घटनास्थल पर पुलिस

पहुंच जाएगी और FIR की जानकारी या फिर जमीन मामले से जुड़ी समस्याओं को जानकारी दी गई वही मौके पर इस कार्यक्रम में उपस्थित धनबाद की वरीय पुलिस पदाधिकारी एचपी जनार्दन , निरसा के अनुमंडल पदाधिकारी रजत मनी बकाला के साथ साथ सभी निरसा क्षेत्र के सभी थाना एवं ओपी के पुलिस प्रभारी मौजूद हैं