मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क किनारे खड़ी एक वैन में जोरदार धमाका देखने को मिला है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। बता दें कि यह घटना भोपाल के ऐशबाग इलाके में घटी है, जहां एक खड़ी सफेद रंग की ओमिनी वैन में आग लग गई। आग लगने के कारण वैन में जोरदार धमाका हो गया। बता दें कि धमाके के दौरान आग की लपटें करीब 30 से 40 फीट ऊपर तक जाती दिखाई दी।

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास खड़े लोग घबरा गए और लोग वहां से भाग निकले। धमाके में उड़ गए परखच्चे बता दें कि धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि वैन के चिथड़े करीब 50 फीट ऊपर तक उड़ गए। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 12 बजे का है, जब ऐशबाग इलाके की फातिमा मस्जिद के पास खड़ी एक ओमनी वैन में आग लग गई। वाहन में आग लगने की वजह अबतक सामने नहीं आ सकी है। हालांकि ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर वैन में लगे होने के कारण वैन में आग लगी और धमाका हुआ। इस घटना के बाद आसपास को लोगों में दहशत फैल गई।