महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तीखी बयानबाजी के बाद राजनीतिक दल वापस से एक साथ दिखाई दे रहे हैं। अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को विधानभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस दौरान उद्धव के साथ में उनके बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि उद्धव इस वक्त विधान परिषद के सदस्य हैं। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं।
फडणवीस के कक्ष में हुई मुलाकात दरअसल, उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए मंगलवार को नागपुर पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात फडणवीस के कक्ष में हुई। इस दौरान विधायक आदित्य ठाकरे, अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद रहे।

फडणवीस के कक्ष में हुई मुलाकात दरअसल, उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए मंगलवार को नागपुर पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात फडणवीस के कक्ष में हुई। इस दौरान विधायक आदित्य ठाकरे, अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद रहे।