भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय की ओर से एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) परियोजना के तहत नैशनल इंटीग्रेशन कैंप 2024 का भव्य आयोजन रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में किया गया। यह कैंप आज से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। आज कैंप का आधिकारिक उद्घाटन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,कोलकाता से एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर विनय कुमार, प्रोग्राम चेयरमैन तुषार कांति बनर्जी,रानीगंज गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल छवि दे,बीबी कॉलेज आसनसोल के प्रिंसिपल अमिताभ बसु,विट्ठल मालिया,मालिया हेरिटेज सोसायटी की सोनिया मालिया और अनुराधा मालिया सराफ,तथा एनएसएस के राज्य अध्यक्ष मलय मुखर्जी उपस्थित थे।

इस आयोजन में देशभर के 17 राज्यों के 210 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कैंप का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और सामुदायिक सेवा को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया और एनएसएस के माध्यम से युवाओं को सामाजिक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। इस कैंप का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर सांस्कृतिक विविधता,एकता और समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके अंतर्गत अनेक शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल छवि दे ने इस आयोजन को गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह कैंप युवाओं को एकजुटता और समाज सेवा की भावना से प्रेरित करेगा।