जामुड़िया क्षेत्र अंतर्गत निघा के डीवीसी मोड़ इलाके में स्थित आरती बिस्कुट कारखाना में स्थानीय बेरोजगार कांग्रेस युवाओ को कारखाना में कार्य पर रखने के लिए युवा कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन कर कारखाना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता फिरोज खान ने बताया कि यह बिस्कुट कारखाना बीते कई वषौ से चल रहा है परन्तु चालू होने से पहले उस समय लोगों को यह बोला गया था कि इस कारखाना में सभी राजनीतिक दलो के बेरोजगार युवाओं को एक समान रूप से कार्य दिया जाएगा,

परन्तु इस कारखाने के अधिकारी अपने वादे के मुताबिक स्थानीय बेरोजगार युवाओं को कार्य पर सामान्य रूप से नहीं रखा जा रहा है अभी यहां पर यह देखा जा रहा है इसमें कार्य करने वाले अधीकतर लोग शाशक दल के ही लोगों को कार्य पर रखा गया है इसके पहले भी कांग्रेस कि ओर से कई एक बार हमारे कांग्रेस के कार्यकती ने प्रदर्शन के दौरान उस समय सालों पहले हमारे कुछ ही कार्यकती को कार्य पर रखा गया था यह रखने के बाद फिर से हमारे अन्य लोगों को नहीं लिया गया। हमारी मांगे यह है कि यहां पर कांग्रेस के ओर भी कार्यकती को यहा कार्य पर लिया जाए अगर आने वाले समय में उन्हें नहीं लिया गया तो इससे भी बड़ा अंदोलन किया जाएगा इस मौके पर रूस्तम अंसारी रमेश शमी सदाम हुसैन कुन्दन शर्मा उपस्थित थे।