दिनांक 14.12.2024 को सिविल सर्जन कॉन्फ्रेंस हॉल, धनबाद में जिला RCH पदाधिकारी डॉ. रोहित गौतम की अध्यक्षता में PSI इंडिया के सहयोग से RAISE (स्वावलंबन और प्रभावशीलता में सुधार के लिए चिंतन और कार्य) टूल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्रीय सेवा वितरण को मजबूत करने और स्थायी स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए संस्थान प्रमुखों और अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सेवा गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया, जिसमें विशेष ध्यान परिवार नियोजन (FP) और किशोर/युवा यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य (AYSRH) कार्यक्रमों पर दिया गया।

इसके साथ ही, बेहतर निगरानी के लिए संशोधित RAISE टूल भी पेश किया गया। यह पहल स्थानीय स्वामित्व और साक्ष्य-आधारित योजना को बढ़ावा देकर कार्यान्वयन की चुनौतियों को हल करने और दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करने का उद्देश्य रखती है। इस अवसर पर जिला RCH पदाधिकारी डॉ. रोहित गौतम के साथ बिनय कुमार यादव, अनित कुमार चौबे, हरी गोपाल महतो, सीमा कुमारी, सुबोध कुमार, गौतम कुमार सिंह, मनोवर आलम, हीरा रजक, सभी UPHC के चिकित्सा पदाधिकारी, और PSI इंडिया के जिला प्रतिनिधि प्रेम कुमार एवं पूजा गुप्ता उपस्थित थे। पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।