योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कैरो प्रेक्टिस कार्यशाला हुआ सुसम्पन।* विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कुश- क्रांतिदर्शी योग सह वैकल्पिक चिकित्सालय के संस्थापक, चिकित्सक व प्रशिक्षक आचार्य मनोज कुमार कुशवाहा के द्वारा तीन दिवसीय स्पाइनल संतुलन चिकित्सा पद्धति पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया,जीसे आज-कल कैरोप्रेक्टिस पद्धति से भी जाना जाने लगा है। इससे पहले भी आचार्य कुशवाहा के द्वारा विश्वविद्यालय में”मर्म चिकित्सा विज्ञान”और नाभि संतुलन चिकित्सा विज्ञान विषय पर तीन-तीन दिनों का कार्यशाला सुसम्पन किया गया है ।

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विद्यार्थी वैकल्पिक चिकित्सा का सैद्धांतिक व प्रायोगीक भाग सीखने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आचार्य मनोज कुमार कुशवाहा स्वयं भी विश्वविद्यालय से ‘मर्म चिकित्सा विज्ञान’ विषय पर शोध कार्य कर रहे हैं। सिखने वाले विद्यार्थियों में रेशम कुमारी, सुरभि सिंह, मालती कुमारी, ममता कुमारी, डौली केसरी, सिमा कुमारी, कोमल तिर्की, संजू कुमारी, एकता कुमारी, बसंती कुमारी, अजय कुमार, अविनाश प्रियदर्शी, सुमित जायसवाल, सर्वेश्वर महतो,विनित सिंह, और प्रमोद कुमार सिंहा सामिल थे।अंत में ईश्वरी चिकित्सा अपनाएं और स्वतः ठीक हो जाए के संकल्प के साथ कार्यशाला का सुसंपन्न किया गया ।