केरेडारी कांग्रेस ने चुनावी नतीजों पर किया समीक्षा बैठक

केरेडारी कांग्रेस ने चुनावी नतीजों पर किया समीक्षा बैठक

चुनावी नतीजों से नहीं घटा है मनोबल, क्षेत्रवासियों के yसाथ हमेशा डट के खड़ी रहूंगी-अंबा प्रसाद एनटीपीसी एवं सीसीएल ने चुनाव को हराने में एनडीए का समर्थन किया, मतदान से पूर्व घर-घर पैसा पहुंचाया गया केरेडारी- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के चुनावी परिणाम के बाद दिन बुधवार को केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के पैतृक ग्राम ठुठुंगवा में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता एवं संचालन पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव व मोहम्मद दिलदार अंसारी ने किया। बैठक में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने चुनाव परिणाम की समीक्षा की । इस दौरान समीक्षा बैठक में यह बात निकाल कर आई कि विपक्ष भाजपा एवं आजसू गठबंधन को केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के एनटीपीसी चट्टी बरियातू, केरेडारी कोयला खनन परियोजना, सीसीएल के चंद्रगुप्त परियोजना एवं कई ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने एनडीए प्रत्याशी को खुलकर मदद किया। कंपनी ने एनडीए प्रत्याशी की मदद में घर-घर तक पैसे पहुंचाने में मदद किया, लोगों ने बताया कि मतदान से ठीक पहले भाजपा एवं आजसू के लोगों द्वारा धन बल का प्रयोग किया चुनाव के समय पूरे क्षेत्र से यह शिकायत सुनने को मिला. सांप्रदायिक तौर पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए विरोधियों द्वारा फर्जी एवं सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले वक्तव्य मतदाता पर्ची के साथ बांटने का कार्य किया गया,

कई मतदान केंद्र के बाहर इस तरह के पर्ची देखने को मिली। सोशल मीडिया मे कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अफ़वाह एवं फर्जी संदेशों को प्रसारित करवाया गया। इस चुनाव में कार्यकर्ताओं को तोड़ने के लिए भी सारे हथकंडे अपनाए गए, विपक्षी प्रत्याशी को गुंडा एवं गिरोहों का साथ मिला जिस कारण कार्यकर्ता पूरी तरह से मैदान में डटे नहीं रह पाए और विपक्षी इस प्रकार धनबल की राजनीति से चुनाव जीतने में सफल हुए। अंबा प्रसाद ने कहा कि चुनाव परिणाम हमारे विपरीत रहने के बावजूद हमारा मनोबल कम नहीं हुआ है पूर्व की भांति 24 घंटे क्षेत्र वासियों के सेवा में लगी रहूंगी। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि कंपनी का बराबर विरोध करने के चलते खुलकर विरोधी पार्टियों के समर्थन में खड़ी रही ताकि उनका खनन कार्य आराम से बिना किसी विघ्न बाधा के चलती रहे। आज भले ही चुनाव में हम हार गए हैं लेकिन बड़कागांव विधानसभा के 92000 से अधिक मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है उस भरोसे पर हम और मजबूती से खरे उतरेंगे। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, पूर्व मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, दिलदार अंसारी चंदन गुप्ता,मुखिया हित नारायण साव, दिनेश साव, जितनी देवी,मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे, गुरु दयाल साव, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो, राजकुमार साव, गीता देवी,पंचायत अध्यक्ष बालेश्वर साव, सुरेश राम, गणेश साव, जागेश्वर साव, रमेश साव समेत पंचायत के अध्यक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *