शिल्पांचल के कई इलाकों में इन दिनों जुए का कारोबार फल फूल रहा है बीच-बीच में पुलिस द्वारा छापेमारी होती है परंतु यह सिर्फ दिखावे के लिए होता है फिर से जगह बदल कर जुआ शुरू हो जाता है। परंतु दुर्गापूजा समाप्त होते ही कई नई जगहों पर युवा का धंधा शुरू हो जाता है दीपावली आते आते जुआ का धंधा जोर पकड़ लेता है। इस बार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम जुए पर नकेल कसने के लिए सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने कमिश्नरेट के अंतर्गत सभी थाना एवं फांड़ी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जुए पर लगाम लगाएं। इसी क्रम में जामुड़िया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात जामुड़िया के 6 नंबर बाउरी पाड़ा के यंग स्टार क्लब में छापेमारी कर 30100 रुपये नकद, 208 ताश के पत्ते, 4 पुराने कागज बरामद कर कुल 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में अन्य कई जुआरी भागने में सफल हुए। पकड़े गए जुआरियों में रंजीत महतो, शाहबाज अंसारी, विनय कुमार अग्रवाल, संतोष चौधरी, मिराज अंसारी, उत्तम बाउरी, सनोज सिंह, बिमल गुप्ता, आजाद महतो और पवन वर्मा हैं। पुलिस ने शुक्रवार को इन सभी को को उन्हें आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया।
Posted inLatest News